हो जाये सावधान इन लक्षण से पहचाने अस्थमा बीमारी! asthma symptoms in children

अगर आप खोज रहे है इन सवालो के जवाब asthma ke lakshan in hindi और asthma symptoms in hindi language या फिर asthma ka permanent ilaj तो आप सही जगह आये है इस पोस्ट मे आप के लिए पूरी जानकारी है पोस्ट को पढ़े अस्थमा को जड़ से ख़त्म करे.

अस्थमा का अटैक पड़ने से साँस नलिकाएं पूरी तरह से ब्लाक हो सकती हैं, जिससे बॉडी के अन्य अंगों को आक्सीजन की मिलना बंद हो जाता  है। अगर आप को अस्थमा की दिक्कत है तो एक बार डॉक्टर से जरुर मिल ले एंड उनसे सलाह ले. लेकिन अस्थमा को आप कुछ कारगर घरेलू उपचार की मदद से कंट्रोल कर सकते  हैं।

अस्थमा होने के कारण

वंशानुगत कारण(Hereditary) :- अस्थमा एक वंशानुगत बिमारी है । वंशानुगत बीमारी –ऐशी हार्मोनल बीमारियां होती हैं जो की हमे अपने  बड़े-बुजुर्ग  से मिल जाती हैं । इसका मतलब ये है की  अगर हमारे फैमिली में कोई  बड़ा-बुजर्ग किसी बीमारी से प्रभावित होता  हैं तो एक ही हार्मोन होने की वजह से उनके बच्चो को उस बीमारी के होने की संभवाना बढ़ जाती हैं ।
मतलब ये है की अगर कोई बीमारी आप के पापा या फिर दादा को है तो हो सकता है वह आप को भी हो जाये इसकी पूरी संभवाना है.

एलर्जी(Elergy ) :- एलर्जी  एक ऐसी बीमारी है जो किसी को भी सकती है.जैसे की किसी को ठण्ड से एलर्जी  होती है तो किसी को गरम से.एलर्जी जादातर  नाक, गले, कान, फेफड़ों और स्किन को प्रभावित करती है ।स्किन एलर्जी भी बहुत सरे लोगो को होती है.
लेकिन कई बार देखा गया है की नाक,फेफड़ों और स्किन की एलर्जी के कारण भी अस्थमा की बीमारी हो जाती है.

वायु प्रदुषण(Air pollution ) :- 


प्रदुषण हमारे  जीवन के लिए बहुत बड़ी समस्या है.आज कल प्रदुषण  का स्थर इतना जादा बड गया है की हमारे लाइफ के लिए खतरा गया है.
वायु प्रदूषण जैसे धूल, कड़,एयर पार्टिकल के कारण से साँस और फेफड़ो संबंधी समस्या काफी बड रही है । जिसमे कारण लोग अस्थमा से पीड़ित हैं

खराब जीवनशैली (unhealthy lifestyle):- 

आज कल की  लाइफस्टाइल जितनी व्यस्त हो रही है उतना ही ज्यादा खराब भी हो रही हैं । अब लोग अपने लिए टाइम ही नहीं निकाल पाते है.सुबह ऑफिस जाते है एंड रात मे आते है.
कसरत कभी जाते नहीं,सुबह कभी वाल्क पे जाते नहीं ये सब हमारे जीवन पे बहुत बुरा प्रभाव डाल
शारीरिक क्षमता में कमी , खराब खानपान , हेल्थ के प्रति लापरवाही भी अस्थमा का एक कारण हैं ।
धूम्रपान और नशा:- 
धूम्रपान और नशा करने वाले इन्सान के साथ रहने या धूम्रपान करने से अस्थमा  हो सकता है।

अस्थमा होने के लक्षण


  • सांस का फूलना, अगर आप कसरत कर रहे हो या फिर घूम रहे हो तब ये दिक्कत जादा होती है.
  • अगर आप सांस लेते है और  आप की रीढ़ के पास त्वचा मे खिंचाव का अनुभव हो
  • अस्थमा के बीमारी वाले रोगी को कफ सख्त, बदबूदार तथा डोरीदार निकलता है।
  • अस्थमा के बीमारी वाले रोगी को सांस लेनें में बहुत अधिक कठिनाई होती है।
  • अस्थमा के बीमारी वाले रोगी  के शुरुआती समय में खांसी, सरसराहट और सांस उखड़ने के दौरे पड़ने लगते हैं।
  • अस्थमा के बीमारी वाले रोगी को वैसे तो दौरे कभी भी पड़ सकते हैं लेकिन रात के समय में लगभग 2 बजे के 7.बाद दौरे अधिक पड़ते हैं।
  • अस्थमा के बीमारी वाले रोगी को सांस लेते समय अधिक जोर लगाने पर रोगी का चेहरा लाल हो जाता है।
  • अस्थमा के बीमारी वाले रोगी को  नाक से साँस लेने में परेशानी,घबराहट, सीने में दर्द, साँस लेते समय आवाज होना ये सारे है अस्थमा  के लक्षण है


अस्थमा के बारे मे और जाने

Comments

Popular posts from this blog

पाइल्स का इलाज रामबाण इलाज piles treatment in hindi

इस तरह करे बात लड़की तुम्हे ऑनलाइन खोजेगी whatsapp par ladki kaise pataye hindi

बवासीर को जड़ से मिटाय piles in hindi