जाने दमा का परीक्षण कैसे होता है dama ka ilaj,asthma symptoms in hindi

अगर आप को अस्थमा की दिक्कत है तो आप इस पोस्ट को पढ़े इस पोस्ट मे asthma treatment in homeopathy in hindi या फिर asthma ka ilaj और इसके परीक्षण कौन-कौन से होते है की पूरी जानकारी दी गयी है

इस पोस्ट मे आप को अस्थमा से रिलेटेड जितने टेस्ट होते है उनके बारे बताया गया है .अस्थमा का घरेलु इलाज और अस्थमा क्यों होता है? अगर आप ये जानकारी भी चाहते है तो इस पोस्ट के नाचे  लिंक दिया  हुआ है आप क्लिक कर के और भी पढ़ सकते है.



अस्थमा से जुड़े परीक्षण
1. स्पिरोमेटी(Spirometry) :-
स्पिरोमेटी एक मशीन है जिसकी मदद से टेस्ट किया जाता है.मशीन मे एक माउथपीस होता है जिसको रोगी के मुँह मे लगा दिया जाता है और साँस तेजी से लेने को
और छोड़ने को कहा जाता है.इसकी मदद रोगी के सांस लेने की स्पीड का पता चलता है ।
यह नार्मल टेस्ट है जो भी मेडिकल क्लिनिक में हो सकता है। इस जांच से अगर रोगी को  सांस लेने मे दिक्कत हो या हृदय रोग हो पहचाना जा सकता है।


2. पीक फ्लो :-
पीक फ्लो मीटर बहुत ही सस्ता इन्सट्रुमेट हैं जिस आप अपना टेस्ट कर सकते है.
इस उपकरण के जरिये पता लगा सकते है की आदमी अपने फेफडे से कितनी तेजी से और आसानी से सांसों को बाहर कर रहा हे।
अस्थमा को अच्छे  से कंट्रोल करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि
आप अपनी सांसों को तेजी से बाहर छोड़े. पीक फ्लो मशीन में एक मार्कर होता है जो सांस बाहर निकालते समय स्लाइड को बाहर की ओर धक्का देता है।


3. चेस्ट का एक्सरे :-
अस्थमा में चेस्ट का एक्सरे जरुर  कराना चाहयिए। चेस्ट एक्सरे की मदद से अस्थमा को फेफडे की और वीमारियों से अलग किया जा सकता है।
 एक्सरे की मदद से अस्थमा को देखा नहीं जा सकता लेकिन इससे रिलेटेड स्थितियां जानी जा सकती हैं।

4. एलर्जी टेस्ट :-
एलर्जी टेस्ट भी जरुरी हैं, इस टेस्ट की मदद  से पता लगाया जा सकता है कि आदमी कि टिगर्स की सही स्थिति क्‍या है और कौन सी परिस्थितियां उसकी बॉडी को प्रभावित कर सकती हैं।

5. स्किन प्रिक टेस्ट :-
स्किन प्रिक टेस्ट बहुत ही आसानी से होने वाला टेस्ट है और एलर्जिक टिगर्स जानने का बहुत ही अच्छा तरीका होता है। यह बहुत ही चीप एंड तुरंत रिजल्ट देने वाला और बहुत ही सुरक्षित टेस्ट होता है।

6.शारीरिक परीक्षण :-
अस्थमा की जांच के लिए आप के बॉडी का परीक्षण हो सकता है जैसे, चेस्ट के घरघराहट की आवाज का टेस्ट। चेस्टं के घरघराहट की आवाज से दमा की गंभीरता को पहचाना जा सकता है।

अस्थमा का घरेलु इलाज


हरी धनिया औरमिश्री 

हरी धनिया आप को बहुत आसानी से मिल जायेगा आप को किसी भी सब्जी वाले से हरी धनिया मिल जाएगी
दूसरी चीज़ जो आप को लेनी है वो है मिश्री .एक बार मे 5 से 10 gm धनिया ले के पीसकर कर बारीक कर ले
मिश्री को हाफ चम्मच लेना है इस भी आप पीस कर बारीक कर ले अब 2 चम्मच पीसी हुई हरी धनिया और आधा चम्मच मिश्री को मिला ले और इसका घोल तैयार कर ले अब इस घोल को रोज सुबह खली पेट ले और इसको लेने के बाद लगभग 1 घंटे तक कोई भी चीज़ ना खाए-पिए .
इस तरह के मैंने बहुत सरे घरेलु उपचार बताये है जिन्हें आप निचे दिये हुए लिंक पे क्लिक कर के पढ़ सकते है

अस्थमा के बारे मे और जाने

Comments

Popular posts from this blog

पाइल्स का इलाज रामबाण इलाज piles treatment in hindi

इस तरह करे बात लड़की तुम्हे ऑनलाइन खोजेगी whatsapp par ladki kaise pataye hindi

बवासीर को जड़ से मिटाय piles in hindi